विस्तारा की फ्लाइट में मिलेगी इंटरनेट की सुविधा, यात्रा के दौरान यात्री फेसबुक और लाइव स्ट्रीमिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे

विस्तारा देश की पहली एयरलाइंस कंपनी बनने जा रही है, जिसमें उड़ान के दौरान यात्रियों को फेसबुक, वॉट्सएप और लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी। विस्तारा कुछ ही हफ्तों में इन फ्लाइट वाईफाई के जरिए यह सुविधा अपने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर्स विमान में देगी। हालांकि यह सुविधा विस्तारा की घरेलू और एशियाई देशों की उड़ानों में नहीं मिलेगी। विस्तारा टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त कंपनी है।



इससे पहले दिसंबर में खबर आई थी कि विस्तारा में जनवरी से यात्रियों को इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी मिलने लगेगी। नेल्को एक वीसैट सेवा प्रदाता कंपनी है, जिसको सरकार से वीसैट लिंक मिल गया है। केंद्र सरकार ने विस्तारा को स्पेक्ट्रम भी दे दिया है। डाटा मिलने से भी यात्री व्हाट्सएप जैसे एप का इस्तेमाल फोन कॉल करने के लिए कर सकते हैं।



मई में मिली थी मंजूरी
मई 2018 से पहले भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ने वाले प्रत्येक विमान को डाटा या फोन सेवा चलाने की मंजूरी नहीं थी। यात्रा के वक्त यात्रियों को अपना मोबाइल फोन बंद करके या फिर फ्लाइट मोड पर रखना होता था। यह नियम विदेश से आने वाली उड़ानों पर भी लागू था। हालांकि अब दूरसंचार विभाग ने पहले लगाई रोक को हटा लिया है।